ई टिकट ठिकानों पर रेल ने किया रूटीन चेकिंग लेपटाप समेत एक हिरासत में

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। रविवार को ई टिकट रूटीन चेकिंग में जसीडीह आरपीएफ द्वारा क्षेत्र के दो अलग अलग ई टिकट के ऑन लाइन की दुकान पर छापेमारी की गई, जिसमे एक युवक को हिरासत में लिया गया, साथ ही रेल पुलिस जसीडीह एक लेपटाप को जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है।आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पहली छापेमारी सिमुलतला थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव स्थित एक मोबाईल दुकान में की गई, पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान में अवैध तरीके से ई टिकट बनाकर बेचा जाता है, छापेमारी में पुलिस एक लेपटाप के साथ दुकानदार इस्माईल अंसारी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। वहीं दूसरी छापेमारी सिमुलतला बाजार में की गई, हलाकि इस छापेमारी में पुलिस के समक्ष कोई अवैध  तथ्य सामने नही आया और जसीडीह आर पी एफ इंस्पेक्टर मानस कुमार मिश्र ने बताया कि सिमुलतला बाजार में की गई जांच में  ऑथराइज्ड पाया गया। इस संदर्भ में पत्रकारों द्वारा इंस्पेक्टर श्री मिश्रा से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इसके आगे कुछ भी बताने से परहेज किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट