
अपने अपने नेताओं की जीत के जश्न तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 09, 2020
- 280 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत की तैयारी खुशी मानाने में पार्टियों के कार्यकर्ता जोरो से लग गये है ।बता दें कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणात्मक चुनावी समीकरण को देखते हुए कल 10 तारीख का इंतजार बरसों के इंतजार जैसा व्यतीत हो रहा है। गांव के कार्यकर्ता अपने नेताओं की जीत की खुशी में फूल मालाएं तथा दुकानों पर मिठाई का ऑर्डर देते देखे गए। ताकि जीतने के बाद उनका उम्मीदवार सीधे उनके यहां पहुंचे और वह उनका स्वागत कर सकें। जिनकी टीवी खराब थी आज टीवी के दुकानों पर टीवी के मरम्मत कराने के लिए लंबी भीड़ देखी गई। ताकि चुनाव के हर राउंड की गिनती का नजारा अपनी आंखों से जनता देख सके। आपस में तर्क वितर्क का दौर देर शाम तक कार्यकर्ताओं के द्वारा जारी रहा। लेकिन सब कुछ के बाद मामला आखिर काल कल के मतगणना पर आकर बंद हो जाया करती थी। चुनावी रुझान को देखकर वहीं विरोधी खेमों में कुछ मायूसी छा जाती थी। लेकिन फिर भी कार्यकर्ता गांव वाइज वोटों की अनुमानित गिनती के द्वारा अपने उम्मीदवार के जीत की भरोसा रखे हुए देवी देवताओं की दुआ करते देखे गए। अब देखना यह है कि रामगढ़ का कल का सूर्योदय सूर्यास्त किस के सर पर ताज बांध कर अस्त होता है।
रिपोर्टर