धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक


धनतेरस पर बाजारों में खरीददारी को उमड़े आसपास के क्षैत्रवासी, भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की 

तलेन ।। नगर मे गुरूवार को धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक रही। शुभ मुहूर्त में लोग आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन तथा वाहन सहित अन्य सामानों की खरीदारी की। धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ हुआ। दीपावली  पर्व को लेकर नगर सहित समीपस्थ ग्रामो मे भी  मकानों पर आकर्षक रोशनी से जगमग लाइटें, व दीपक जलाए गए ।

वहीं दुकानों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में धन के देवता कुबेर की पूजा कर बहीखातों को बदला। वहीं घरों में भी शुभ मुहूर्त में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट