मानवाधिकार आयोग ने थानाध्यक्ष के ऊपर किया मुकदमा दर्ज

भदोही - प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के बगल चौथा स्तम्भ भी सुरक्षित नहीं हैं वाह रे  पुलिस प्रशासन सरकार के सारे कानून कि उडा रहे हैं धज्जियां जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है। तो जनता का क्या हाल होगा। जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र के पत्रकार दिनेश यादव के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था मामला यह था कि सुरियावा क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी के रामचंद्र यादव।(एडवोकेट)पुत्र रामनाथ,शीतला प्रसाद यादव पुत्र कुलकुल ,कन्हैया लाल यादव पुत्र ईन्द्रमणि आदि आराजी संख्या 30व 31स्थित ग्राम-सनाथपट्टी,थाना-सुरियावा भदोही द्वारा न्यायालय सिविल जज जू o  डी o भदोही ज्ञानपुर के यहा मु.न.895/2016दाखिल किया है जो विचाराधीन है जिसमे दिनाक-5-08-2018 नियत जिस पर बिपक्षी भी हाजिर जबाब हासिल कर चुके है परंतु अमरनाथ पुत्र शिवसरन ,निर्मला देवी पत्नी गमई काफी पैसे वाले,दबंग व राजनैतिक किस्म के प्रभावशाली ब्यक्ति है पुर्व थानाध्यक्ष संजय राय को अपने पक्ष करके निर्माण कार्य शुरु कराया गया था ईस मामले को पत्रकार दिनेश यादव ने प्रमुखता से समाचार बनाया तथा वीडियो भी वायरल किये थे और भदोही के अधिवक्ता संघ द्वारा थानाध्यक्ष हटाने कि माग भी किये थे ईस खबर को भी बहुत प्रमुखता से लिखे परंतु थानाध्यक्ष महोदय दबंगई दिखाते हुए 107,116,151,323,504,506,325 फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिये जिससे थानाध्यक्ष कि हिटलर शाही को देखते हुए पुरे पत्रकार संघ मे रोष ब्याप्त हो गया था दिनेश यादव ने ईस मामले को मानवाधिकार आयोग लखनऊ,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर -प्रदेश आदि जगह शिकायत प्रार्थना पत्र दिये दिनेश यादव ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा कि अगर पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा किया जायेगा तो समाज के लोगो कि बात शासन,प्रशासन तक कैसे पहुचाया जायेगा और फिर लोगो को न्याय केसे मिलेगा ईस मामले को सज्ञांन मे लेते हुए मानवाधिकार आयोग  लखनऊ ने पुर्व थानाध्यक्ष संजय राय के खिलाफ  मुकदमा  संख्या-6846(66)2018-19 दर्ज कर लिये है और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर-प्रदेश ने पुलिस अधीक्षक भदोही को भी कार्यवाही करने को कहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट