सुबह की अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर छठ पूजा महापर्व पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओं ने गंगाजल से अर्घ्य दिया. लगातार चार दिवसीय छठ मैया की पूजा की पहली अर्घ्य शुक्रवार शाम को  व्रती महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा गंगाजल से भगवान भास्कर को दिया गया. लगातार 24 घंटे से निर्जला व्रत धारियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया. इसके बाद  सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को गाय के दूध से अर्घ्य दिया गया. इस दौरान छठ घाटों पर समाजसेवियों के द्वारा व्रत धारियों के लिए तमाम व्यवस्था की गई थी सभी जगह चहल-पहल दिखाई दे रही थी. नदी एवं तालाब के घाट छठ मैया के गीतों से गुंजायमान हो रहे थे . प्रशासन के तरफ से भी कहीं पर किसी तरह का व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी.  तो वही समाजसेवियों के द्वारा भी घाटों पर व्रतियों के लिए सारी सुविधा व्यवस्था की गई थी. बहुत जगह पर भगवान भास्कर की प्रतिमा को बनाकर व्रतियों ने अर्घ्य दिया ढोल एवं बाजे से सभी छठ घाट पर चहल-पहल देखी गयी. यह पर्व सभी पर्वों से अलग ही एक पर्व होता है जिसमें पर्व के साथ-साथ  एक उत्सव का रंग दिखाई देता है. इस पावन पर्व पर  व्रत करने वालों के परिवार से लेकर पड़ोस एवं रिश्तेदार भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं. जिससे व्रत की चहल पहल में और शोभा बढ़ जाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट