
हर्षोल्लास के साथ छठी मां को दिया गया अरध
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Nov 21, 2020
- 444 views
रिपोर्टर, राहुल कुमार मौर्य
सेवापुरी ।। सोनबरसा में छठी मैया को नहाए खाए व्रत की चार दिवसीय व्रत शुरु हो चुका है। भारत के विभिन्न शहरों में छठी मैया की पूजन शुरू हो चुकी है जो घर की महिलाएं अपने घर की साफ सफाई में लगी हुई हैं जो छठी मैया को अरग दे रही हैं आपको बता दें कि छठी मैया का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है।
इतना ही नहीं छठी माई का पूजा सबसे ज्यादा भारत के बिहार में मनाया जाता है। जो कि अपने हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं कमर भर पानी में जाकर और सूर्य देव का आराधना करते हैं मां की आराधना करते हैं किसी को संतान प्राप्ति के लिए ।तो किसी के दुख कष्ट के लिए। इसी तरह छठी मैया का त्यौहार हर्षोल्लास ।से पूरे भारत में मनाया जा रहा है।रामेश्वर मैं भी छठी मैया को जबरदस्त भीड़ महिलाओं का था जिन्होंने छठी मैया को अरघ दिया
रिपोर्टर