वैश्य समाज का कुलगुरु भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूम-धाम से मनाया

कैमुर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ वैश्य समाज के कुलगुरु राजराजेश्वरी भगवान  सहस्त्राबाहु जयंती दुर्गा मंदिर के धर्मशाला में मनाया गया जिसका अध्यक्षता उमाशंकर जायसवाल)तथा संचालन मुनेंद्र कुमार गुप्ता ने किया वैश्य समाज   के लोग एकजुट होकर धूम धाम से जयंती को मनाए वही वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने बताया कि भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मदिवस पर हमलोग वचनबद्ध हुए प्रतिबंध हुए अपने समाज को एकजुट करते हुए हम अपनी ताकत को बढ़ाएंगे और साथ ही साथ किसी भी समाज में कोई भी हमारा धार्मिक पूर्वक महानुभाव है उनको एक साथ बैठकर उनका हम जयंती मनाएंगे।वही पूर्व चेयरमैन उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि वैश्य एकता को एक होने के लिए और एकता बढ़ाने के लिए हमलोग आपस मे बैठे है भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन सहस्त्रबाहु के जन्मदिन पर हमलोग एक हो एक है तो ही लेकिन जितना हो सकता है हमलोग आपस मे ताकत पैदा करे और बच्चों को शिक्षित करे राजनीति में लाये आईएस,आईपीएस बनाये इसी उद्देश्य को लेकर हमलोग बैठक किये है मौके पर जज रवि रंजन बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल पूर्व चेयरमैन जॉनी आर्य दुर्गावती प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता कृष्ण कुमार जायसवाल अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी विनायक जयसवाल जिला उपाध्यक्ष रमाकांत गुप्ता जिलाध्यक्ष कालू हलवाई सोहन गुप्ता जिला महामंत्री वैश्य संजय जयसवालआनंद गुप्ता, मुकुल जायसवाल जी,ओम प्रकाश गुप्ता नगर अध्यक्ष भगवा  भाजपा ,सुग्रीव गुप्ता बीएसपी प्रदेश सचिव,, विन्दा लाल गुप्ता पूर्व मुखिया, विश्वनाथ गुप्ता श्रवण गुप्ता, जेपी गुप्ता,गोलू जायसवाल,उपेंद्र गुप्ता,इत्यादि लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट