चंदौली मैं बिजली की समस्या

संदीप सिंह रिपोर्टर चंदौली

बिहार ।। चंदौली जिला थाना कंन्दवा के अंतर्गत ग्राम अरंगी बिजली की समस्या को लेकर संदीप सिंह जो करणी सेना भारत के जिला मंत्री हैं उन्होंने जनता की नजर में दुखी देखी तब संदीप सिंह ने कंप्लेंट किया है बिजली विभाग को बिजली ठीक करने के लिये

ब्लॉक बरहनी  अंतर्गत ग्रामसभा अरंगी के बिंद बस्ती 63 का ट्रांसफार्मर जलने पर करणी सेना भारत के  जिला मंत्री  संदीप सिंह उर्फ विकास सिंह और  गुड्डू सिंह अंकित सिंह बालेंद्र सिंह   सिक्कू सिंह और अन्य  लोगों ने कंप्लेंन किया तो अरंगी गांव में ट्रांसफॉर्मर आने से जनता खुश है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट