दो बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। बिहार सरकार के कड़े कानून  और  पदाधिकारियों के  सक्रियता के बाद भी शराब तस्करी को रोक पाना पूरी तरह से  प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है  ।यही नहीं शराब की तस्करी  होम डिलीवरी का रूप लेती जा रही है । दुर्गावती  के सीमावर्ती गांव  तथा  खजुरा उत्तर प्रदेश का बॉर्डर  एवं ककरैथ  जमानिया बॉर्डर हो प्रतिदिन  कभी उत्पाद विभाग  कभी थाने की पुलिस छोटे-मोटे होम डिलीवरोको पकड़ लेती है । लेकिन लगता है  लंबे अरसे से  नीतीश कुमार के शराबबंदी का  चलाया जा रहा अभियान  क्या इसी तरह चलता रहेगा । या शराब तस्कर उसका कोई और दूसरा रूप  निकाल कर अपने अपने रास्ते बदलते रहेगे। आज सोमवार 10:00 बजे नेशनल हाईवे टू पर डीडीखिली  टोल प्लाजा के पूरब उत्पाद विभाग की टीम ने दो बाइक के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया ।बता दें कि प्रतिदिन की भांति उत्पाद विभाग की टीम टोल प्लाजा के पूर्व तरफ चेकिंग अभियान में लगी थी तभी दो बाइक के डिग्गी से 200ml के 24 पीस शराब तथा टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ बाबूलाल राम पिता राम गहन राम ग्राम जिगना थाना भभुआ नगर जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया। वही थोड़ी ही देर के बाद दूसरा हीरो होंडा सवार ओम प्रकाश  पासवान पिता बिहारी पासवान ग्राम बरथरा खुर्द थाना जिला चंदौली को 180 ml के 94 पीस शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों को जांच उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट