
संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन आह्वान पर 26 / 27 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 24, 2020
- 407 views
जमुई ।। आज दिनांक 24.11. 2020 को वामदलों के ट्रेड यूनियनों( एटक, सीटू, एक्टू) की संयुक्त बैठक सीपीआई जिला कार्यालय जमूई में कॉमरेड गजाधर रजक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26 नवंबर को अंबेडकर चौक से मार्च निकाला जाएगा बाजार होते हुए फिर अंबेडकर चौक पर सभा की जाएगी इस कार्यक्रम में जिले भर से निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, विद्यालय रसोईया, आशा कर्मी, आदि हजारों की संख्या लोग भाग लेंगे साथ ही साथ 27 नवंबर को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय पर वाम दलों की ओर से कृषि बिल, चार श्रम कोड, निजी करण, आदि जनविरोधी सवालों को लेकर प्रदर्शन व धरना दी जाएगी बैठक में उपस्थित भाकपा जिला सचिव नवल किशोर सिंह,भाकपा माले जिला सचिव शंभू शरण सिंह, बीडी मजदूर नेता सूर्य मोहन रावत,सीटू नेता नरेश यादव,ऐक्टू नेता बासुदेव राय, जयराम तुरी छात्र नेता बाबू साहब, गंगा वर्णवाल, गोविंद यादव, निर्माण मजदूर नेता सत्येंद्र पासवान उपस्थित थे
रिपोर्टर