बढ़ते कोरोना के चलते पुलिस ने चलाया अभियान बिना मास्क चालको के बनाये चालान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 28, 2020
- 389 views
।
भैंसवा माताजी ।। लिमाचोहान में पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की शुरुआत की गई लिमाचोहान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि पिछले दो दिनों से मास्क ना पहनने वालों को गाइडलाइन की जानकारी देते हुए मास्क लगाने की सलाह दी जा रही थी लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी को देखते हुए आज से मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की शुरुआत की गई है ।
वही मास्क नही लगाने के चलते थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा ग्राम पंचायत भैंसवा माताजी सरपंच व कई जनप्रतिनिधियों का भी चालान काटा गया ।
आपको बता दें प्रशासन की बार-बार समझाइश के बावजूद नागरिकों में कोरोना गाइडलाइन को लेकर अभी भी जागरूकता का अभाव बना हुआ है लोगो मे जागरूकता बड़े और आम जनता मास्क लगाकर घरो से निकले व ज्यादा से ज्यादा शोशल डिस्टेंस का पालन करे इस उद्देश्य से इस अभियान को गति दी जा रही है यह आपको बता दे कि जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या के बाद भी लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नही कर रहे है हालांकि लापरवाह लोग इस अभियान से सिख तो नही ले रहे उल्टे पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है वही क्षेत्र के कई समासेवियो ने पुलिस के अभियान की प्रशंसा की जा रही है अभियान में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती के साथ उपनिरीक्षक अमित त्यागी, सहायक उपनिरीक्षक सन्तोष राय ,प्रधान आरक्षक एस, के,झाला ,आंनदी लाल भिलाला ,सहित पूरे स्टाप का सराहनीय सहयोग रहा ।
रिपोर्टर