विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 28, 2020
- 342 views
बोडा ।। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों थाना बोड़ा कि पुलिस टीम ने विद्युत डीपी से तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था, वहीं जिला पुलिस कप्तान द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास तेज करने हेतु फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडोतिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री भारतीय इंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बोड़ा प्रभारी श्री अर्जुन सिंह मुजाल्दे के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिन्होंने फरार आरोपी दुर्गा भील को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।
आरोपी शातिर चोर होकर राजगढ़ सहित आसपास के जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था जिस पर पुर्व में चोरी के कई प्रकरण राजगढ़ सहित आसपास के जिलों में भी दर्ज है।
दिनांक 19/10/20 को फरयादी मोहन यादव नि नूनयहेड़ी द्वारा डीपी से तेल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दौराने विबेचना 3 आरोपियों को मय बुलेरो बाहन व डीपी तेल के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। परन्तु आरोपी दुर्गा भील घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
गठित टीम द्वारा प्रयास करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाया वहीं इसकी तलाश के दौरान दिनांक 26/11/2020 को बोड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहा है मुखबिर की सूचना पर बताएं स्थान पर टीम ने पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्र mp 17 mj 8112 भी जप्त की गई। उक्त मोटरसाइकिल को धारा 41(1)(4 ) में जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक प्रवीण जाट, आरक्षक श्यामलाल एवं आरक्षक वीरेंद्र रावत की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्टर