भूमि पूजन के बाद भी नही हुआ सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ

दोबारा होगा सड़क निर्माण का भूमि पूजन ?

नरसिंहगढ़ ।। अभी हाल ही में राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक के ग्राम भीलखेड़ी जोड़ से ढाबला होते हुए ग्राम कुँवर कोटरी तक की सड़क का भूमि पूजन सड़क निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा 9 दिसंबर को करवाया गया  जो चर्चा का विषय बना हुआ है भूमि पूजन भले की कर दिया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ ही नही किया गया है, उक्त  भूमि पूजन में  सत्ता पक्ष के वर्तमान नरसिंहगढ़ विधायक  राज्यवर्धन सिंह को  नहीं बुलाया गया जब इस संबंध में  विधायक राजवर्धन सिंह ने बताया कि दोबारा से भूमि पूजन करवाया जाएगा ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित जो बोर्ड लगवाया गया है उसमें भी जानकारी में गड़बड़झाला दिखाई दे रहा है कार्य प्रारंभ होने की दिनांक 11 सितंबर लिखी हुई है जबकि अभी कार्य प्रारंभ नही किया गया है, ऐसे में देखा जाए तो उक्त सड़क निर्माण मैं आगे ठेकेदार द्वारा कितनी गुणवत्ता रखी जाएगी देखने की बात होगी वहीं दूसरी ओर ठेकेदार का राजनीतिक। संपर्क  होने की चर्चा भी आम बनी हुई है

शासन द्वारा उक्त रोड की टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न कर प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत निर्माण कार्य की शुरुआत की जानी है ऐसे में जानकारों का मानना है कि कम से कम सत्तापक्ष के विधायक को तो भूमि पूजन मैं बुलाया जाना चाहिए था यह भी गौर करने की बात है कि शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर सड़क निर्माण कार्य करवाये जाते है लेकिन कई बार इंजीनियर द्वारा निर्माण कार्य की अनदेखी के चलते घटिया निर्माण कर दिया जाता है जिसका खामियाजा अंत मे ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ता है जानकर बताते है कि किसी भी प्रकार के घटिया निर्माण की जानकारी होने पर तत्काल जनपद कार्यालय में आवेदन देकर पावती लेना चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट