नगरीय निकायों के आम चुनाव की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की सूची तत्काल भेजने के निर्देश


राजगढ़ ।। जिले की नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारी हेतु अपर कलेक्टर श्री कमल चंद नागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. दण्डौतिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सारंगपुर, ब्यावरा, खिलचीपुर, राजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी सहित स्थानीय निर्वाचन से संबंधित अमला मौजूद था बैठक में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की समुचित व्यवस्था के लिये जिले के नगरीय निकायों में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की सूची तत्काल निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट