भिवंडी की लड़की के साथ ससुराल में शोषण

भिवंडी।। जालना जिले में विवाह कर ससुराल गई विवाहिता को दहेज के लिए शोषण कर उसके साथ मारपीट करने प्रकरण में निजमपुरा पुलिस‌ ने मामला दर्ज कर लिया.किन्तु जांच में लापरवाही बरत रही है.इस प्रकार का आरोप पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण व विधायक महेश चौघुले को लिखित निवेदन देकर किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर निवासी 19 वर्षीय पीड़िता का 19 फरवरी 2020 को  जालना स्थित हरीश दशरथ चिप्पा के साथ विवाह हुआ था.परंतु ससुराल जाने के बाद ससुराल पक्ष ने नवविवाहित से दहेज सहित सोने के आभूषण के लिए तकादा करने लगे.किन्तु नवविवाहित के मना करने पर उसके साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट व गाली गलौज करके अत्याचार करने लगे.जिससे तंग आकर पीडिता ने भिवंडी स्थित माता पिता के घर आ गयी तथा परिजनों को पूरी हकीकत से अवगत कराया.नवविवाहित के परिजनों ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाया गया.पुलिस ने भी पति, सास,ससुर व ननद सहित कुल 08 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.इस प्रकरण की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक भुसारे जानबूझकर जांच में विलंब कर रहे हैं इस प्रकार का आरोप पीड़ित नवविवाहित ने लगाया है.वही पर ससुराल पक्ष द्वारा पीड़ित नवविवाहित सहित उसके परिजनों को बार बार फोन कर धमकी दी जा रही है जिसके कारण वह भयभीत व निराश है.उनके सामने किसके पास न्याय मांगे.इस प्रकार का प्रश्न उपस्थित हो गया है। जिसके कारण परिजनों ने जांच अधिकारी को बदलकर नये किसी अधिकारी से जांच करने की मांग भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान को निवेदन पत्र कर विनती की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट