दंड प्रहार महायज्ञ को विजय दिवस के रुप में मनाया

तलेन ।। प्रहार दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में नगर के स्वयंसेवकों ने प्रहार महायज्ञ में शामिल होकर  दंड प्रहार लगाकर भारतीय सेना के पराक्रम को याद किया। इस अवसर पर विभाग पर्यावरण सह प्रमुख धर्मेंद्र जी बिझाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1971 में भारत पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना पराजित पराजित हुई थी आज के ही दिन 16 दिसंबर 1971 पाकिस्तानी सेना  के 93000 जावनो द्वारा भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया गया था। भारतीय सेना के इसी पराक्रम को याद करते हुए संघ के स्वयं सेवको द्वारा विजय दिवस के रुप में मनाते हुए शाखाओ पर प्रहार महायज्ञ की आहुति दी जाती है। इस प्रहार महायज्ञ में नगर के स्वयं सेवकों द्वारा 31,632 दंड प्रहार लगाए गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट