सुनील दत्त दुबे (सिंघम) के नेतृत्व में चला सफाई अभियान

भदोही । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी औराई राम करन के पर्यवेक्षण में कोतवाली औराई परिसर में स्थित आवासीय व अनावासीय भवनों पर जमे बृक्षो व छतों पर निकासी हेतु बनी नालियों में जमी मिट्टी हटाने तथा ड्यूटी के दौरान प्रयोग किये जाने बाले हथियारों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। आज कोतवाली औराई परिसर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक रविवार को अभियान चलाया जायेगा। सरकारी भवनों पर उगे बृक्ष भवन को जर्जर करते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिए बने हथियार धूल के कारण धोखा दे देते हैं। अतः भवन व हथियारों की साफ सफाई हमे अपनी दिनचर्या में आत्मसात करनी होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट