जानिये किनका पर्चा खारिज हो सकता है ग्राम प्रधान के चुनाव मे ?

देवरिया।। 2021 यूपी पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए परिसीमन, वोटर लिस्ट और आरक्षण सूची का काम एक साथ अलग-अलग कर्मचारी कर रहे हैं। इस बीच बदायूं में जिलाधिकारी ने एक बैठक में बताया कि इस बार जिन ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबर, वार्ड सभासद, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत संदस्य पर सरकारी बकाएदारी है वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। 

कलक्ट्रेट सभागार में डीएम कुमार प्रशांत ने सीडीओ निशा अनंत व बीडीओ एवं संबधित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि अगर पूराना सरकारी बकाया जिन्होंने जमा नहीं किया है। इस बार उनका पर्चा खारिज कर दिया जायेगा। जो.प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द बकाये धनराशि का भुगतान कर देना चाहिए। चुनाव में बकायेदारी बाधा बन सकती है। उन्होंने बताया कि बिना एनओसी के पर्चा खारिज हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट