राजेश परदेशी ने अपने गीतों से किया लोगो को भाव विभोर
- अंकित पांडेय
- Sep 03, 2018
- 171 views
थाना परिसर कौईरऊना में आयोजित कृष्णजन्मोत्सव कार्यक्रम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के स्नेह निमन्त्रण पे पहुचे प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने भक्ति गीतों से पुलिस के जवानों सहित अगल बगल क्षेत्र से आये लोगो को भावविभोर कर दिया किरपा बनल रहे मईया बस हम गावत रही हो गीत पर स्वयं थानाध्यक्ष कोईरऊना यादव जी व थानाध्यक्ष ऊँज मिश्रा जी ने परदेशी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया कार्यक्रम में अगल बगल क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भारी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्टर