
यूनियन बैंक के एटीएम का चोरों ने तोड़ा पीछे का दरवाजा, पुलिस ने सूचना मिलने पर बनाया मीटिंग का बहाना
- Hindi Samaachar
- Sep 03, 2018
- 342 views
थाने के एस आई ने सूचना मिलने पर बनाया मीटिंग का बहाना
दो घंटे तक कोई भी नही पहुंचा मौके पर
जौनपुर सरपतहॉ-- सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ए टी एम मे आज रात चोरों ने एटीएम के पीछे का दरवाजा तोड़कर व दीवाल को तोड़ कर चोरी करने के फिराक में थे तभी रात को दीवाल न टूटने तथा सौ नंबर के वाहनों के सायरन की आवाज से चोर भयभीत हो कर भाग निकले तथा एटीएम में चोरी करने में असफल रहे।जब सुबह हुआ तो जनरेटर चालक रामदुलार यादव ने जब एटीएम का दरवाजा खोला तो पीछे का दरवाजा खुला मिला तथा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे यू बी आई के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शिवपूजन मौके पर पहुंचे। शिवपूजन ने जब सरपतहां थाने के हल्का इंचार्ज एस आई को सूचना दी तो वह मीटिंग का बहाना बनाते हुए आने से मना कर दिया तथा दो घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।
रिपोर्टर