सुनील बने जिला अध्यक्ष भंडारी को मिला प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 30, 2020
- 690 views
भैंसवा माताजी ।। अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष संजय नन्देडा द्वारा धाकड़ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर के आदेश व युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समंदर पटेल की सहमति से धाकड़ युवा संघ के राजगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर सुनील नागर पचोर को नियुक्त किया है ।
समाज मे सक्रियता को देखते हुए पत्रकार राजेश भंडारी को संघठन विस्तार की दृष्टि से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है प्रदेश अध्यक्ष संजय नन्देडा द्वारा घोषित अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में राम धाकड़ को प्रदेश संघठन मंत्री ,धीरप नागर चिडलावनिया व गोपाल नागर को प्रचार मंत्री बनाया गया है वही देव नागर नरसिंहगढ़ ओर कमल नागर के,पी,पांदा को मीडिया सेल का संयोजक बनाया गया है । नन्देडा द्वारा जिले के वरिष्ठ बद्री लाल ठेकेदार सुस्तानी ,गोवर्धन नागर ठेकेदार ,व हेमराज पटेल सरपंच घट्टिया को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया है ।
सभी ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल जी नागर सांसद ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह जी सुस्तानी ,समंदर जी पटेल व संजय जी नन्देडा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज हित मे सदैव आगे आकर कार्य करने का भरोषा समाज को दिलाया इस अवसर पर समाज की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति मोना सुस्तानी ,समाज के जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पटेल ,वरिष्ठ नेता नन्दलाल नागर ,पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहरलाल नागर,समाजसेवी इंजीनियर सूरजसिंह नागर ,पुखराज नागर, गिरवर भंडारी ,भंवरसिंह नागर पलासी ,मनीष नागर कुरावर ,ललित नागर कलाली ,सहित समाज के सभी वरिष्ठ लोगो ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है ।
रिपोर्टर