बिजली विभाग की लापरवाही आया सामने 3 माह से गिरे पोल दे रहा दुर्घटना को दावत

दुर्गावती (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया निवासी अवधेश खरवार पिता स्वर्गीय जमुना खरवार के दरवाजे पर बिजली विभाग का पोल लगभग 3 माह से गिरा हुआ है और इसकी सूचना बिजली विभाग को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार दिया जा चुका है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही कहें या जानबूझकर अब तक बिजली के तार व पोल को नहीं हटाया गया है जिससे उक्त गांव में बिजली बाधित है और पोल गिरने से लोगों में भय व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार अवधेश खरवार की पत्नी मंगला देवी के नाम से बिजली विभाग का एग्रीमेंट कुछ वर्ष पहले ही कराया जा चुका है और परिवार बिजली का बिल समय से चुकता करता रहता है लेकिन यह घोर लापरवाही बिजली विभाग के अधिकारियों का सामने आया है क्या कहते हैं ग्रामीण  स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को कई बार दिया जा चुका है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी और  अधिकारी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं और गिरे हुए पोल में लगे बिजली के तार से ग्रामीण सकते में पड़े हुए हैं बिजली के डर से पोल के पास बच्चों को नहीं जाने दिया जाता है अगर पोल नहीं हटाया जाता है तो बिजली विभाग के खिलाफ जन आक्रोश मार्च किया जाएगा। संवाददाता ने जब बिजली के वरीय पदाधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो फोन संपर्क नहीं हो पाया है। अब देखना यह है कि क्या उक्त पोल को बिजली विभाग के आला पदाधिकारी या कर्मचारी हटाकर दूसरा पोल लगाते हैं या नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट