शनिवार को धूमधाम से मना मकरसंक्रांति महोत्सव

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर ।। देवीपुर और हुसैनाबाद के बीच प्रकीर्तिक वादियों में स्थित बाबा जलेश्वरनाथ में अष्टयाम समापन पे किया गया  खिचड़ी प्रसाद का वितरण । जिसमें कमिटी निर्माण को लेकर चर्चा हुई जिसमें 31 जनवरी को दोपहर 11 बजे सुबह में आयोजन किया जायेगा । मौके पे मंदिर के पंडित नारायण झा,नारायण तिबरवाल,मधुकर चौधरी,रमेश बर्णवाल,आदर्श बर्णवाल,गोपाल बर्णवाल,शशि बर्णवाल, सुधांशू बर्णवाल,हरेराम मंडल,कन्हैया लाल झा,रंजीत मंडल,रंजीत बर्णवाल,अमन आर्य,सहित मसनजोरा के ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट