अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता प्रमोद पंडित जोशी का 6 सप्टेम्बर 2018 शांतिपूर्ण बंद का समर्थन

कल्याण ।अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद पंडित जोशी ने एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश को बदलकर संसद में, परिवर्तन कर महामहिम राष्ट्रपति जी से अध्यादेश जो निकाला है वह राजनीतिक षडयंत्र है।सभी दल इसमें शामिल है उनका विरोध करते हुए गुरुवार को भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है।

जोशी गुरुजी ने एससी-एसटी एक्ट में परिवर्तन को सामाजिक विषमता का राजनीतिक लाभ ले रही सरकार ने लॉ कमिशन की आड़ लेकर संविधानिक समान नागरिकता रोकने के षडयंत्र की भर्त्सना करते हुए तत्काल प्रभाव से समान नागरिकता लागू करने की मांग की है।

सवर्ण समाज से अपील की है कि,वह बंद शांतिपूर्ण और अहिंसात्मक करें।झूठे आरोप लगाकर,आरक्षण पानेवाले काफिर हिंदुओं से कोई बैरभाव से हानि न पहुंचाए।अपना कारोबार और कामकाज बंद रखें।न भी बंद कर रहे है तो, कोई खरीददारी न करें और न ही उनसे आर्थिक व्यवहार करें। 

उन्होंने कहा कि, इस अध्यादेश के माध्यम से सरकार देश में जातिवाद को बढ़ावा दे रही है। जातियों के बीच खाई पैदा करके अराष्ट्रीय लोगों के वोट की राजनीति करने वालों का यह षड़यंत्र सफल नहीं होने देंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट