मंच के सदस्य अधिकारियों से मिल लोगों की समस्याओं को कराएंगे हल

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। चौरासी सरंगहा विकास मंच कैमूर की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें मंच के सदस्यों ने निर्णय लिया कि अधिकारी यदि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो मंच के सदस्य उनसे संपर्क कर उसे हल कराएंगे। ऐसा नहीं होने पर जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी। साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसानों की सिंचाई, खाद-बीज, धान खरीद जैसी समस्याओं के लिए मंच के सदस्य एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि मंच की अगली बैठक में लोगों की समस्याओं पर चर्चा होगी। बैठक में रविशंकर राय, अखौरी बेचनलाल, रविशंकर मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, पप्पू जायसवाल सहित कई थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट