श्री राम तीर्थ मंदिर निर्माण हेतु देशभर से आ रहा दान

कल्याण ।। श्री राम तीर्थ मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोग अपनी स्वेच्छा नुसार निधि का दान कर रहे है जिसके अंतर्गत प्रसाद महाराज ने 111111, संतोष शेट्टी ने 51000, रंजना फडनायक ने 5100, रंजीत सिंह ने 5100 तथा माधुरी गजरे ने 1000 रुपये की निधि दान किया इस अवसर पर डाक्टर विवेक मोदक जिल्हा कार्यवाह, बुद्धि प्रकाश मित्तल : नगर सह कार्यवाह, रमेश जी जोशी स्वयंसेवक और अद्वैत  एकलहरे के नाना, अद्वैत एकलहरे,शाखा कार्य वाहक सदानंद मिश्रा, अनंत देशपांडे, मयूरेश्वर नाथू, अवध किशोर वरनवाल, सुधीर बाम्ररे, गिरिजा शंकर मिश्रा, डी पी अगर वाल, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट