मानस समाज सेवा चेरिटेबल सिमिति द्वारा SC S T का किया गया विरोध
- अंकित पांडेय
- Sep 06, 2018
- 217 views
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत मानस समाज सेवा चैरिटेबल सेवा के जिला अध्यक्ष यश पाठक (राजन) एवं अंकित पाण्डेय उत्तर प्रदेश कार्य अध्यक्ष के नेतृत्व में SC ST का विरोध किया गया ।जिसमें गोपीगंज सहित जंगीगंज तक दुकानों को बंद कराया गया ।जगह-जगह लोग सम्मिलित होकर इस काले कानून का विरोध किया।जिस मौके पर संतोष तिवारी,विकाश तिवारी, अभषेक ,विनय,निशांत पाण्डेय,विवेक,मनीष तिवारी,वीर शुक्ल ,अनुज पाण्डेय,राका आदि के साथ साथ करीब 150 कार्यकर्ता हुए शामिल।
रिपोर्टर