
घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस मे टकराये
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 22, 2021
- 570 views
बिहार ब्यूरों चीफ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ)।मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास NH 2 पर घना कोहरा के कारण 4 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एनएचआई और पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से NH 2 से किनारे कर आवागमन को कराया गया सुलभ।एनएचआई की टीम ने बताया मोहनिया थाना के कुर्रा गांव के पास NH2 पर सड़क पार करने के लिए एक कट बना हुआ है वहीं पर एक गाड़ी मुड़ रहा था, घना कोहरा होने के कारण पीछे से आने वाली गाड़ियों को पता नहीं चल पाया और वह एक दूसरे में भीड़ती चली गई। इस तरह से कुल 4 गाड़ियों की आपस में टक्कर हुई है, कुल 3 लोग घायल हुए हैं । इन सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। फिलहाल दो लोग रेफर बताए जा रहे हैं।मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एएसआई ने बताया 4 गाड़ियों की टक्कर हुई है जिसमें 3 लोग घायल हैं, सब को चोट लगा है। जिनको अस्पताल भेज दिया गया
रिपोर्टर