राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के लिए की गई बैठक

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। प्रखंड क्षेत्र के गर्रा गांव में माता चंडी मंदिर परिसर में शुक्रवार को अयोध्या में  श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान करने के लिए बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व एमएलसी संतोष सिंह द्वारा किया गया । बैठक का शुभारंभ संघ के स्वागत गीत चन्द्रबली राय द्वारा गाकर किया गया। बैठक में साध्वी माता लक्ष्मी महाराज ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी खुलकर सच्चे दिल से वे हर्षोउल्लास के साथ श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें ,ताकी एक भव्य व ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण हो। आपका सहयोग व्यर्थ नहीं जाएगा। आपका जिला उत्तर प्रदेश के पहला सटे हुआ जिला है। इस नाते भी आपको खुलकर सहयोग राशि देने के लिए सामने आना होगा। माता साध्वी ने रामायण की बातों को याद कराते हुए लोगों को बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम अपने वचन के पक्के थे पूरा विश्व उनको भगवान के रूप में पूजा करता है। उनके जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए लेकिन वह कभी समस्या से पीछे नहीं हटे एक अच्छे राजा की तरफ कर्तव्यों का पालन करते रहें, इसी तरह मनुष्य के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं और हम सभी को उचित तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना होता है हम लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हम सभी राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं,हमारे आने वाला भविष्य हमेशा याद रखेगा। बैठक की अध्यक्षता नुआंव पैक्सअध्यक्ष नीरज चौबे ने किया सहयोग राशि में मनोज गुप्ता 11000रु, बिनोवा उपाध्याय 11000 रु,मुखिया गंगदयाल प्रजापति 11000, नीरज चौबे11000, अखिनी पैक्स अध्यक्ष जयराम साह 5000रु नुआंव मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद जयसवाल 11000रु भावी मुखिया प्रत्याशी उमेश वर्मा 21000 रु तरैथा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनीष चौबे 11,000रु रत्नेश सिंह 5100रु शैलेंद्र चौबे अहिरौली 2100 रू,सहित कई लोगों ने मंदिर निर्माण में खुलकर सहयोग राशि प्रदान किया। मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अभय सिंह, संघ के जिला कार्यवाहक कैमूर धीरेंद्र जी एवं  संघ के जिला प्रमुख चंद्रबली राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट