अपनी भागीदारी को लेकर वैश्य समाज के लोगों ने की बैठक

बिहार ब्यूरों चीफ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

बिक्रमगंज(बिहार) ।। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में शुक्रवार को सम्पूर्ण वैश्य समाज के लोगों को उचित भागिदारी मिले सभी को काम मिले समाज के साथियों को सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ता अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए। दिन रात जमीनी स्तर पर काम कर रहे है।आपसभी अपने अपने क्षेत्र में इतना मजबूत सम्पूर्ण वैश्य समाज को किजिए।ताकि निडरता के साथ आपसभी के लिए काम करते रहूं। वैश्य समाज साथियों 24 वैश्य विधायक से काम लिजिए।ये लोग कितना वैश्य समाज के लिए काम कर रहे है।ये भी वैश्य समाज को जानकारी होना जरूरी है। नगरपालिका अध्यक्ष रबनवाज खां, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सह सम्पूर्ण वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर गुप्ता  प्रदेश सचिव रंजीत गुप्ता, प्रदेश सचिव,नगीना चौरसिया,प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश कानू मुखिया सह जिला सचिव खुश्की साहू।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट