नगर मे हुआ पहली बार गर्ल्स मैराथन दौड़ का आयोजन


तलेन ।। रविवार को नगर तलेन में बेटी बचाओ दिवस व महिला शसक्तीकरण की दिशा  में पहली बार नगर में विशाल गर्ल्स मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्व हेमलता देवी फाउंडेशन एव अमर डिफेंस एकेडमी के तत्वावधान में किया गया इस गर्ल्स मैराथन दौड़ शुभारंभ वैष्णवी कॉलोनी इकलेरा रोड पर अतिथि मोना सुस्तानी द्वारा हरि झण्डी दिखाकर  किया गया इस मैराथन दौड़ में प्रथम एवन ओढ़  निंद्रा खेड़ी  , द्वितीय अनिशा राजपूत परसु खेड़ी   ,तृतीय स्थान देवन ओढ़ निंद्रा खेड़ी ने  प्राप्त किया।  संस्था द्वारा सभी शासकीय तथा अर्ध शासकीय शिक्षण संस्थाओं की छात्राओं की 10 वी 12 वी मेरिट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मति मोना सुस्तानी संस्थापक लाल चुनर संस्था विशेष अतिथि श्री मति सरिता सहगल श्री मति सीमा भट्टर श्री मति सावित्री यादव,तथा निर्मला देवी  मंच पर उपस्थित थी स्व हेमलता देवी फाउंडेशन एव अमर डिफेंस एकेडमी द्वारा सभी अतिथियों व प्रशासनिक अधिकारियों में  नायब तहसीलदार रमा कांत चौकसे ,थाना प्रभारी दिनेश चौहान,  सी एम ओ रमेश चंद्र वर्मा व जनप्रतिनिधियों  पत्रकारों का स्वागत  सम्मान पुष्प माला शाल श्री फल प्रशासित पत्र भेट कर  किया गया । कार्यक्रम  में मोना सुस्तानी ने अपने उदबोधन कहा कि हम झांसी की रानी लक्ष्मी  बाई का नाम लेते हम इंदिरा जी का नाम लेते है पी टी ऊषा का नाम लेते है इन्होंने अपने साहस को नही खोया तथा इन्होंने अपने वजूद को तैयार किया आप यह सोचते रहेंगे सामने वाला क्या कर रहा सामने वाला देख रहा है उसका तो काम है वह अपना काम कर रहा उसको करने दो तुम अपना काम करो अपनी लाइन को चुप चाप लंबी करो किसी दूसरे की लाइन को काटा काटी मत करो आप अपनी शक्ति को खुद निखारो आप खुद मूर्ति हो खुद शिल्प कार हो ।  साथ कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण आवर्ड मोना सुस्तानी संस्थापक लाल चुनर संस्था  को दिया गया । समाज सेवा  व  स्वछता आवर्ड निर्मला देवी व समाज सेवा अगिन फायर के लिए जीतू यादव को   आवर्ड दिया गया कार्यक्रम के समापन  पर अमर डिफेंस एकेडमी संचालक राजकुमार यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया  । कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि, समाज सेवी   व सेकडो की संख्या में छात्राये उपस्थित थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट