प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती से पल्स पोलियो का निकाला गया जागरूकता अभियान

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती(कैमूर) ।। जिले के प्रखंड क्षेत्र के दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा पल्स पोलियो का जागरूकता अभियान निकाला गया जहां उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शांति कुमार मांझी एवं प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव, बीएमसी यूनिसेफ के रामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 31 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान लगातार चलाया जाएगा।  उक्त अभियान का उद्देश्य है कि क्षेत्र में जन जन तक पोलियो को पहुंचाया जाए और पोलियो का टीका करण से एक भी बच्चा छूटने ना पाए इसके लिए डोर टू डोर घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम में बच्चों को ऊपर से ही दो बूंद पोलियो पिलाया जाएगा । कोविन 19 को  को ध्यान में रखते हुए बच्चों के परिवार वाले ही बच्चों को पकड़ेंगे और पोलियो कर्मचारी के द्वारा ऊपर से दो बूंद पोलियो का ड्राप पिलाया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो का अभियान बीते 17 जनवरी से ही चालू करना था।  लेकिन कोबिड के वैक्सीन चालू होने के कारण डेट को टाल दिया गया था। लेकिन अब 31 जनवरी से 4 फरवरी तक पल्स पोलियो का अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट