कुआं में गिरे हुए साड़ को गांव वलो ने निकाला जिन्दा

भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भगवानपुर (कैमूर) ।। स्थानीय प्रखण्ड के अंतर्गत सरैयॉ पांचायत के उमापुर गांव  के कोमल राम के दरवाजा के आगे ओपन कुआं मैं सुबह में एक घूमते हुए भारी भरकम् साड़ आया और कुआ में गिर गया । सूत्रों से मिला जानकारी की साड़ लगभग दश दिन से कुएं के पास रहा था जब की कुये के पास एक गाय रहती थी और गाय को आपस में लड़ने और खेलने में साड़ कुये में जा  गिरा जहा उमापुर गांव में कोहराम मच गया और साड़ की खबर सुनते ही गांव के हजारों लोगो की भीड़ लग गई लेकिन  कुआ में साड़ की तूफान देख अन्दर जाने को किसी की हिम्मत नही हो रही थी लेकिन साड़ की जान बचाने के लिए अपनी जान को क़ुरबानी देते वही के डिप्टी राम और बहादुर राम पिता स्व डोमा राम दोनों आदमी मात खा गये लेकिन साड़ नही निकला और दोनों लोग कुआ से बाहर निकल गए और साढ कुये में डूब रहा था तभी एक उमापुर के लक्ष्मण यादव ने आये और कुये के अन्दर जाकर साड़ को मोटी डोर से बडी मसक्कत से साड़ को बाध कर निकल गए और गांव के लोगो ने कुये से बाहर किये  जैसे अरुण कुमार सिंह उमापुर के भावी मुखिया प्रत्यासी के छोटे भाई रामप्रवेश सिंह उर्फ अलियारू सिंह कोमल राम सतेन्द्र राम इत्यादि लोगो ने  और मुखिया प्रत्यासी के छोटे भाई ने अपनी डोर और पोल गाड़ने वाली गाड़ी की मदद से साढं को बाहर निकल् लिया गया जहां साढ  एक पिछ्ला बाया पैर टूट गया था । जहा लोगो में आक्रोश देखा गया कि आये दिन गांव के कुआ में जानवर गिरकर अक्सर मर जाते है। और प्रसासन और  सरकार के तरफ से कुये का कोई घेरा बंदी नही किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट