वैश्य एकता मंच के तत्वाधान में राष्ट्रापिता महात्मा गाँधी का शहादत दिवस मनाया गया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 30, 2021
- 534 views
:- रामगढ़ पंचवटी वाटिका में बापू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई
बिहार ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ)।रामगढ़ शनिवार को पंचवटी वाटिका में वैश्य एकता मंच के तत्वधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया जिसका संचालन मुनेंद्र गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण साह ने किया
वही कार्यक्रम का उद्घाटन वैश्य एकता मंच के जिलाध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह
एवं मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार जायसवाल (समाजसेवी) एवं विशिष्ट अतिथि रामाकांत साह रहे।वही राष्ट्रापिता महात्मा गांधी के उपलब्धि कुर्बानी त्याग सहित उनके द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि
हम सब एवं हमारे आने वाली पीढ़ी चाहे वो किसी वर्ग के हो वह कभी राष्ट्रपिता की अतुल्य कृत्यों से उतीर्ण नहीं हो सकते।