संवेदक द्वारा निजी जमीन पर पानी टंकी लगाने से नाराज श्रवण यादव ने प्रखंड में दिया धरना

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर) ।। स्थानीय प्रखंड परिसर मे अपनी मांग को लेकर छांव पंचायत के मच्छनहटा गांव   निवासी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं।  ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा जबरन निजी भूमि पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि दुर्गावती अंचलाधिकारी के द्वारा उक्त भूमि का भू मापी करा कर सत्यापन किया जा चुका है कि वह निजी भूमि है. संवेदक के द्वारा जबरन पानी टंकी लगाने को लेकर श्रवण यादव  शनिवार को प्रखंड परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. अनशन कारी श्रवण यादव ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छांवो के मच्छनहटा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक को बार-बार मना करने के बावजूद भी मेरे निजी भूभाग के कुछ अंश में प्लेटफार्म तैयार कर दिया गया है.  संवेदक द्वारा जबरदस्ती पानी टंकी बैठाने का दबाव बनाया जा रहा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. और जब तक पानी टंकी बैठाने के लिए बनाए गए प्लेटफार्म को संवेदक के द्वारा नहीं हटाया जाता है तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन धरना दुर्गावती प्रखंड परिसर में जारी रहेगा.इस संबंध में संवाददाता ने बात की प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती अशोक कुमार से तो उन्होंने बताया कि उक्त भूमि के मालिक द्वारा जमीन पर पानी टंकी लगाने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके दिया गया है . उक्त भूमि पर पानी टंकी स्वेच्छा से लगाया जा रहा था. पानी टंकी का 90 परसेंट कार्य पूर्ण हो चुका है अब वह अपनी बात से मुकर रहे हैं इस विषय में जांच कराया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट