अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कैमूर ने बक्सर को 3 विकेट से हराया

बिहार क्रिकेट एसोशिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन


कैमूर(भभुआ)।।रामगढ़ के हाई स्कूल के मैदान में रॉयल क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के  उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।साथ रहे मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह सचिव कैमूर क्रिकेट संघ इसके बाद ग्राउंड में सभी खिलाड़ियों से बारी बारी से मिले और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मैच का कमेंट्री अजय गुप्ता ने किया जो कि अपने कमेंट्री से मैदान में उपस्थित दर्शकों और खिलाड़ियों को सुनने पर मजबूर कर देते है तथा अंपायर की भूमिका अफरोज आलम परदेशी सिंह ने निभाया। जिसका उद्घाटन मैच भभुआ बनाम बक्सर के बीच खेला गया जिसमे बक्सर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/7 बनाया तो स्कोर का पिछा करते हुए भभुआ के टीम ने 20 ओवर 152/7 बनाया इस तरह भभुआ इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया।इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले बक्सर टीम के खिलाड़ी आशीष को जो 77 रन और तीन विकेट भी लिया।उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और रॉयल क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अफताब अहमद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुलन 8 टीमें भाग ले रही है तथा यह इनामी प्रतियोगिता है विजेता टीम को 25 हजार और उपविजेता टीम को 15 हजार दिया जाएगा मौके पर रहे रॉयल क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष अखिलेश कांत तिवारी कोषाध्यक्ष बब्लू,छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप यादव,संजय तिवारी,दीपक,विशाल, आशिक,अभिजीत पांडेय,धीरज सिंह,गुड्डू सिंह,अनुराग सिंह सहित रॉयल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मौजद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट