नेत्र परीक्षण शिविर में एक सौ दस लोगों ने कराया पंजीकरण
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 01, 2021
- 311 views
कुमारगंज, अयोध्या ।। चंद्रबली सिंह उर्मिला महाविद्यालय कुमारगंज में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र से 110 नेत्र विकार रोगियों ने पंजीकरण कराया।
अयोध्या आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में चंद्रबली सिंह उर्मिला महाविद्यालय कुमारगंज परिसर में युवा भाजपा नेता अजय विक्रम सिंह की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में प्रातः 9 बजे से क्षेत्र के नेत्र रोगियों ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया। शिविर अपरान्ह 2 बजे तक चला। अयोध्या आई हॉस्पिटल के डॉ प्रवीण तिवारी ने पंजीकृत 110 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें से 40 लोग गंभीर नेत्र विकार से ग्रसित पाए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत दो गंभीर रोगी सहित 18 लोगों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल के वाहन से अस्पताल ले जाया गया। शिविर आयोजक युवा भाजपा नेता अजय विक्रम सिंह की ओर से नेत्र रोगियों को निशुल्क दवा एवं चश्मे भी प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि जल्दी ही दोबारा शिविर का आयोजन किया जाएगा और यह तय किया गया है कि नेत्र रोगियों को अब अनावश्यक रूप से नेत्र विकार के इलाज में अपव्यय नहीं करना पड़ेगा। चिकित्सकों की टीम में प्रमुख रूप से डॉ प्रवीण तिवारी विपिन बिहारी एवं दिलीप कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर