पंचायती चुनाव की आहट से बड़ी सरगर्मी शराब माफियाओं ने शराब सप्लाई करने के लिए कसी कमर

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले में पंचायती चुनाव को लेकर सरकार की घोषणा के बाद सरगर्मी इन दिनों तेज हो गई है। चौक चौराहे बाजार गांव की गलियों में चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच धनबल और बाहुबल का प्रदर्शन जारी है। चुनावी जंग में शराब पीने वाले और शराब को पहुंचाने वाले लोग अपने नए तौर-तरीकों के साथ चुनावी माफियाओं का साथ दे रहे हैं। शराब सप्लायर चुनाव में जुड़े बाहुबली उम्मीदवारों के जरिए अपने शराब को खपाने पाने की कवायद में सक्रिय है। सोशल और समाजिक उम्मीदवार अपने सादगी से चुनावी प्रचार को अंजाम दे रहे हैं। तो उन शराब बाजो से वैसे उम्मीदवार किसी तरह से बचते नजर आ रहे हैं। पंचायत के अंदर गांव के नियुक्त चौकीदार और दफादार उन शराब बाजों और विक्रेताओं को जान करके भी सूचना पुलिस को देने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विचारणीय विषय यह है कि ऐसे पंचायती चुनाव में हो रहे शराब की खपत को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शराब उन्मूलन अभियान को कैसे रोक पाती है पुलिस साधारण जनता अपने घरों में दुबके इन सब नजारे को बेबस  और कातर निगाहों से देख कर  बेबस  सहमी और डरी हुई महसूस कर रही है। अभी सरकार के द्वारा चुनाव के लिए अधि सूचना जारी नहीं हुई है। न ही आचार संहिता लगा है। अभी तो यह प्रारंभिक अवस्था है जब सरकार के द्वारा समय निर्धारित और अधिसूचना जारी होगी तो क्या स्थिति रहेगी यह तो समय बताएगा। फिलहाल तो ट्रक माफिया जैसे अपना रोड पर ट्रक को एंट्री कराने के लिए जगह-जगह तैनात रहते हैं उसी तर्ज पर बाहुबल धनबल के चुनावी माफिया उम्मीदवार इन दिनों शराब की सप्लाई के लिए सप्लायरो  को बचाने और सप्लायर तक शराब पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फ़िलहाल शराब पीकर गांव की गलियों और चौक चौराहे पर हुड़दंग का दौर जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट