
हेरोइन के तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Sep 08, 2018
- 446 views
वाराणसी। नशे का बाजार में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पुलिस ने चार हेरोइन तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर बनारस व मुगलसराय के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इन सभी के पास से एक करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हेरोइन बेचने वाला मुख्य सरगना मुगलसराय में रहता है जिसकी तलाश जारी है। वही अन्य तस्करों को हेरोइन उपलब्ध कराता है।इस बात की छानबीन की जा रही है इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन के मिलने से यह बात साबित हो गई है कि बनारस भी नशे की गिरफ्त में आ रहा है। आए दिन यहां पर हेरोइन की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं बडे़ पैमाने पर जहरीली शराब भी पकड़ी जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की खोज में जुटी है
रिपोर्टर