जिला पर्यावरण विभाग की एक संयुक्त बैठक आयोजित

भिवंडी।। पर्यावरण प्रदूषित न हो इसलिए क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से प्रदेशाध्यक्ष समीर सुभाष वर्तक की अध्यक्षता में कल्याण मुथा कॉलेज में एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी.उक्त बैठक में परवेज खान (पीके), हर्षद पुरोहित,महासचिव वर्षा शिखरे, चेतन पवार, रीना खांडेकर, मुन्ना श्रीवास्तव,अरविंद हबीब सहित अन्य जिला अध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का विवरण देते हुए राज्य के उपाध्यक्ष परवेज खान (पीके) ने कहा कि राज्य के अध्यक्ष समीर वर्तक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छोटे और बड़े उद्योगों का एक नेटवर्क संचालित है.इसलिए पर्यावरण में प्रदूषण भी बढ़ा हुआ है.जिसका आम आदमी के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है.जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य को धोखा निर्माण हो रहा है.जो चिंता का विषय बना हुआ है. इसलिए ग्रामीण भाग व शहर को  पर्यावरण प्रदूषण से सुरक्षित व स्वच्छ करने के लिए हमें एकजुट होने की और हमें प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता है.यदि हम अपने मिशन में सफल होते हैं तो हमारा शहर और गांव निश्चित रूप से पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त होगा और लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट