भोजन बैंक अपने कर्तव्यनिष्ठा और परिश्रम से अपने शहर को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अग्रसर है - मां मुंडेश्वरी ट्रस्ट
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 08, 2021
- 262 views
कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह
भोजन बैंक ,रात्रि में सड़कों,प्लेटफार्मों पर सोने वाले भूखे लाचार बेसहारा बच्चे, बूढ़े,महिला और दिव्यांगों को भोजन उपलब्ध करवाती है
कैमूर(भभुआ)।। मुण्डेश्वरी ट्रस्ट के सौजन्य से दिनांक 18 फरवरी 2021 को भोजन बैंक की शुरुआत किया जा रहा है ये रात्रि में जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध कराएगा जो निःशुल्क रहेगा। भोजन बैंक रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगा आइये जानते है भोजन बैंक के बारे में भोजन बैंक क्या है।
भोजन बैंक खाने योग्य भोजन की बर्बादी को रोकने और भुखमरी मिटाने का एक प्रयास है।भोजन बैंक,रात्रि में सड़कों, प्लेटफार्मों पर सोने वाले भूखे लाचार बेसहारा बच्चे, बूढ़े,महिला और दिव्यांगों को भोजन उपलब्ध करवाती है ताकि उन्हें भूखे नहीं सोना पड़े। इसके लिए भोजन बैंक के सदस्यों और अन्नदाताओं के सहयोग से ताज़ा भोजन तैयार किया जाता है। इसके अतिरिक्त भोजन बैंक जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर क्षेत्र में आयोजित होने वाले किसी भी प्रकार के समारोह में बचे हुए खाने योग्य भोजन को बर्बाद होने से बचाने का कार्य करती है। उन समारोह स्थलों से सुबह 7 बजे तक भोजन की गुणवत्ता की जाँच कर भोजन संग्रह किया जाता है और उस भोजन को शहर के विभिन्न हिस्सों में भूखे लोगों में सुबह ही बाँटा जाता है। समय-समय पर लाचार बेबस लोगों के बीच पुराने साफ-सुथरे पहनने योग्य कपड़ों और अन्य जीवनोपयोगी सामग्री का वितरण भी किया जाता है। इन सभी कार्यों के अतिरिक्त शहर में निवास करने वाले वैसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो, जो दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम बड़ी मुश्किल से कर पाते हों उनकी आर्थिक स्थिति की वास्तविकता का पता लगा कर प्रत्येक महीने राशन यथा चावल,दाल,तेल,मसाला,सोयाबीन आदि का किट प्रदान किया जाता है।भोजन बैंक अपने कर्तव्यनिष्ठा और परिश्रम से अपने शहर को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अग्रसर है। फेसबुक पेज भोजन बैंक के जरिये लोगों से जुड़कर उन्हें अन्न की बर्बादी रोकने और अन्नदान की अपील करते हैं।
भोजन बैंक किसी खास जाति,धर्म, सम्प्रदाय, वर्ग, वर्ण या लिंग आदि को प्रोत्साहित करने का कार्य नहीं करती है। बल्कि मानवता को पुनर्जीवित करने का प्रयास करती है।उद्देश्य:- जिले में हो रही खाने योग्य भोजन की बर्बादी को रोकना और भुखमरी मिटाना। साथ ही लाचार बेबस, बेसहारा लोगों के बेहतर जीवन के लिए यथाशक्ति सहयोग प्रदान करना है।
रिपोर्टर