
का न रा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी शुरू
- Hindi Samaachar
- Sep 09, 2018
- 256 views
ज्ञानपुर । का.न रा महाविधालय ज्ञानपुर मे छात्रसंघ चुनाव 2018-19 को सपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दि गयी है
शनिवार को महाविधालय प्रशासन कि ओर से समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा.घनश्याम मिश्र को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है !प्राचार्य डा. पीएन डोगरे ने बताया की डा.घनश्याम मिश्र को चुनाव अधिकारी का दायित्व सौपा गया है ,इसके साथ अन्य तैयारीयो को पुरा करने को कहा गया है, उधर चुनाव अधिकारी के नियुक्त होते ही छात्रनेताओ और उनके समर्थक खिल उठे! न सिर्फ समस्याओ का आवाज मुखर होने लगे बल्कि बैनर -पोस्टर भी लगने शुरू हो चुके है!
रिपोर्टर