भीटे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गांव में पहुंचे राजस्व कर्मियों से मचा हड़कंप

जौनपुर ।। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित मई गांव में सरकारी भीटे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने राजस्व कर्मियों के पहुंचने पर कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा। किसी तरह मान मनौवल के बाद राजस्व कर्मियों ने 5 दिन का समय खाली करने के लिए देकर वापस लौट गए।

बता दे कि मई गांव में कुछ लोगो द्वारा सरकारी खाते के भीटा की जमीन पर कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर अरविंद दुबे ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया। जिसको संज्ञान में लेने के बाद उच्च न्यायालय ने भीटे की जमीन को खाली कराने का आदेश तहसीलदार मड़ियाहूं को दिया। राजस्व कर्मी लेखपाल सुरेंद्र कुमार, कानूनगो महेंद्र सिंह और थाना पुलिस मई गांव में पहुंचकर भीटे की जमीन पर कब्जाधारियों से मुक्त कराना शुरू किया। मौके पर अतिक्रमण किए हुए लोगो ने आंशिक रूप से खाली कर राजस्व कर्मियों से पांच दिन का समय मांगा। कब्जाधारियों ने कहा कि तय समय में जमीन को खाली कर देंगे। जिसके बाद राजस्व कर्मी वापस लौट गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट