भागवत कथा में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


नरसिंहगढ ।। राजगढ़ जिले के ग्राम मलावर के प्राचीन श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ,प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्रामीणों के सहयोग संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कथा वाचक संत श्री राधेश्याम जी खेजड़ा मीणा वाले के मुखारविंद से ग्रामीण श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराई जा रही है,आपको बता दे कि ग्राम मलावर के प्राचीन महादेव तपोस्थल पहाड़ी पर  चल रही श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा वाचक राधेश्याम जी खेजड़ा मीणा वाले ने कृष्ण भगवान कि कथा सुनाई औऱ झांकी का श्रद्धालुओं को दर्शन करवाया।कथावाचक राधेश्याम जी खेजड़ा वाले ने बताया कि कंस के अत्याचारों से त्रस्त मथुरा वासियों की पुकार सुनकर देवकी के आठवें पुत्र के रूप में कृष्ण ने अवतार लिया। कृष्ण ने कंस को मारकर माता-पिता को कारागार से मुक्त कराया और नाना को मथुरा के सिंहासन सौंप दिया। कथा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सुमधुर भजनों पर ग्रामीण श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया,वही माखन मिश्री की प्रसादी वितरण की गई, वही कथा का समापन 17 फ़रवरी को महाआरती कर प्रसादी वितरण की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट