
बसंत पंचमी के अवसर पर बेटियां बेटो से कम नही नाट्य का किया गया मंचन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 16, 2021
- 706 views
नाट्य मंच से सामज के लोगों को जागरूक किया गया
रामगढ़ (कैमूर)।। स्थानीय प्रखंड के सदुल्लहपुर डरवन पंचायत के सदुल्हपुर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर डीके कोचिंग सेंटर के संस्थापक दीपक यादव के द्वारा नाट्य मंच आयोजित गया मंच का संचालन मिथिलेश कुमार गुप्ता ने किया कार्यक्रम में नाटक का नाम था बेटी बेटा से कम नहीं जो कि इस नाटक का मुख्य उद्देश्य था कि समाज में सभी लोगों को जागरूक करना कि अब हमारी बेटियां हर क्षेत्र में शिक्षा हो या कोई भी क्षेत्र हो अब किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है बेटीयों ने नाटक में भाग लिया और बहुत सुंदर ही प्रस्तुति की इन सभी बेटियों को कलम डायरी टॉफी देकर सम्मानित किया गया मौके पर शिक्षक रामेश्वर दुबे,जलनिधि बिन्द,उपमुखिया जितेंद्र बिन्द मोतीलाल लाल यादव प्रतिभागी में प्रतिमा कुमारी आकांक्षा कुमारी प्रीति कुमारी आरती कुमारी शिखा कुमारी गांधी कुमार छात्र-छात्राएं सहित लोग मौजूद रहे है।
रिपोर्टर