
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए किया गया जागरूक
- Hindi Samaachar
- Feb 21, 2021
- 389 views
सेवापुरी ।। मिर्जामुराद क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के जरिए गांव के लोगों को मतदान करने के लिए के लिए दिया गया सलाह ।वाराणसी सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के लोक समिति कला मंच के तत्वाधान में अभियान चलाया गया ।
'हमारे गांव में हम सरकार' अभियान के तहत कल्लीपुर बेनीपुर आधा दर्जन गांव में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। वही कलाकारों ने अपने माध्यम से कहा राजा नहीं सेवक चाहिए वही आपको बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए ईमानदारी व निष्ठा के साथ सब को अपना मत देना चाहिए वही पर्ची बैठकर पंचायती राज व्यवस्था समझाई गई। इस अवसर पर समानता के साथ हमारे गांव में हम सरकार अभियान चलाया गया और कलाकारों के जरिए कहा गया हमें सब काम छोड़ कर सबसे पहले वोट देने जाना है और करोना का भी ख्याल रखना रखना है 2 गज दूरी बेहद जरूरी साबुन से हाथ धोना है और वोट देना है। आपको बता दें कि जैसे ही पंचायत चुनाव के समय आती है गुटबाजी शुरू हो जाती है इसी के मद्देनजर रखते हुए यह मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया
रिपोर्टर