अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी

अवैध गांजा 29.400 कि0ग्रा0, 39000 रु0 व एक अदद फोर्ड कार बरामद

अयोध्या ।। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अवैध मादक पदार्थो के विक्री / तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान दिनांक 23.02.2021 को श्री विजय पाल सिह पुलिस अधीक्षक नगर व श्री पलाश बंसल ASP/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे श्री सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट व श्री अभिषेक सिह प्रभारी एस.ओ.जी./सर्विलाश सेल जनपद अयोध्या के नेतृत्व मे थाना कैण्ट पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखविर खास की सूचना कि एक वाहन डी.एल 9 सी ए.ए. 1400 पर कुछ व्यक्ति अवैध गांजा लेकर गुदड़ी बाजार चौराहे की तरफ से कैण्ट ऐरिया जाने वाले है पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पाटेश्वरी माता मंदिर मोड़ पर वाहन को रोका गया जिसपर बैठे तीन व्यक्ति क्रमशः 1. राजेश कुमार 2. दीपक चौहान 3. रमेश प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29.400 कि0ग्राम अवैध गांजा व 39000 रु0 बरामद किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया गया कि राजेश कुमार हमारे सरगना है हम लोग इनके सहयोगी के रुप मे काम करते है मांग के अनुसार विभिन्न जिलो मे अवैध गांजा की तस्करी करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–

1. राजेश कुमार पुत्र रघुवर दयाल निवासी भीटी रोड कस्बा गोसाईगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 

2. दीपक चौहान पुत्र श्री रामपाल चौहान निवासी वार्ड न0 3 मुरादीपुर थाना हरैया जनपद बस्ती 

3. रमेश प्रसाद पुत्र स्व0 रामलखन प्रसाद निवासी वार्ड न0 22 पाण्डेय टोला नरकटियागंज थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार ।

बरामदगी-

1. 29.400 कि0ग्राम अवैध गांजा

2. एक अदद फोर्ड फिएस्टा कार न0 डीएल 9सी एए 1400

3. रु0 39000 नगद ।

4. चार अदद मोबाइल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–

1. श्री सुरेश कुमार पाण्डेय प्र0नि0 थाना कैण्ट

2. श्री अभिषेक सिह , प्रभारी एसओजी/सर्विलाश 

3. उ0नि0 श्री संदीप त्रिपाठी, थाना कैण्ट

4. हे0का0 अजय सिह, एसओजी टीम

5. हे0का0 नितिन सिह , एसओजी टीम

6. हे0का0 संजय यादव, एसओजी टीम

7. हे0का0 विजेन्द्र कुमार, एसओजी टीम

8. का0 मुकेश यादव, एसओजी टीम

9. का0 विनय राय, एसओजी टीम

10. का0 प्रियेश तिवारी, एसओजी टीम

11. का0 अजीत गुप्ता, एसओजी टीम

12. का0 शिवम यादव, एसओजी टीम

13. का0 लल्लू यादव, सर्विलांश

14. का0 मनीष तिवारी, सर्विलांश

15. का0 सौरभ सिह , सर्विलांश

16. का0 चन्द्रभान यादव, सर्विलांश

17. का0 आनन्द प्रजापति, सर्विलांश

18. का0 सुनील यादव, सर्विलांश

19. का0 शैलेश सिह , थाना कैण्ट

20. का0 अमन शुक्ला , थाना कैण्ट

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट