
शराब पीकर मारपीट कर रहा आरोपी धराया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 25, 2021
- 338 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के खुदरा गांव में शराब पीकर मारपीट कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक उक्त गांव का अरविंद यादव, पिता जगदम्बा सिंह बताया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष तेजभूषण राम ने बताया कि अरविंद का अपने पटीदार बिजेंद्र कुमार, पिता रामएकबाल के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर वह अक्सर उनलोगों के साथ हंगामा करते रहता है। बुधवार की देर शाम अरविंद शराब पीकर आया, और बिजेंद्र के घर पहुंच मारपीट करने लगा। जिसकी सूचना घरवालों ने थाने को दी। सूचना पर पहुंचे रात्रि गश्ती प्रभारी एएसआई बृजकिशोर सिंह ने आरोपी को धर दबोचा, और थाने लाए। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर