कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख की ठगी

तहरीर मिलने के बाद भी नही दर्ज हो रहा मुकदमा


कुमारगंज, अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी सहित आधा दर्जन लोगों से 23 लाख रुपए वसूले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार पीड़ित ने मामले में आरोपी कथित विश्वविद्यालय कर्मी के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज थाने में तहरीर दी है। हालांकि कुमारगंज पुलिस ने मामले में भी गहन छानबीन शुरू की और न ही मुकदमा दर्ज कर सकी है।

बताते चलें कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में बीते वर्ष 2019 में लैब असिस्टेंट,क्लर्क एवं एफएस की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। पीड़ित राम प्रवेश पांडे का कहना है कि कृषि विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने उसे नियुक्ति दिलाने के लिए सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर 6 लाख ले लिए। पीड़ित रामप्रवेश पांडे के साथ ही आधा दर्जन अन्य लोगों ने भी 6 - 6 लाख रुपए दिए। इन लोगों का साक्षात्कार भी विश्वविद्यालय परिसर में कराया गया परंतु जैसे-जैसे समय बीतता गया इन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा। बाद में जिन्हें इन्होंने पैसा दिया था अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पीड़ित रामप्रकाश ने अपने साथ हुए ठगी के लिए विगत 20 फरवरी को थाना कुमारगंज तथा 22 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोशिका की प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की थी। एक सप्ताह बाद भी नौकरी के नाम पर की गई ठगी के इस मामले में कोई मुकदमा अभी तक थाना कुमारगंज में पंजीकृत नहीं हुआ। पीड़ित रामप्रवेश के अनुसार भूपेंद्र सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी ग्राम भदौली बुजुर्ग थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या, रघुवीर प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बरसेण्डी थाना रौनाही, आलोक कुमार श्रीवास्तव, एस के शुक्ला व रविंद्र कुमार सिंह कर्मचारी कृषि विश्वविद्यालय में साजिश रच कर फर्जी आवेदन पत्र भरवा कर नौकरी देने के नाम पर उनके सहित अन्य लोगों से 6 - 6 लाख रुपए ठग लिए। उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ प्रार्थी ने थाने में नामजद तहरीर दी है। प्रार्थना पत्र में आरोपितों के नाम पता व मोबाइल नंबर होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है। तत्कालीन निदेशक प्रशासन आरके जोशी का कहना है कि उस समय जारी विज्ञप्ति रद्द कर दी गई थी। किसी पर नियुक्ति नहीं हुई है। नौकरी के नाम पर की गई 23 लाख की ठगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने पर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट