
आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 05, 2021
- 390 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम आरक्षण सूची चस्पा होने के बाद से छापेमारी करना शुरू कर दिया है। प्रवर्तन 2 अयोध्या प्रभार एवं कुमारगंज पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की खोज में जुटी हुई थी उसी बीच आबकारी टीम को मुखबिर ने सूचना दिया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिन्दौली पूरे पासीन गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब रखी हुई है तथा चुनाव के दरमियान शराब की बिक्री करने हेतु लहन को भी बड़ी मात्रा में भिगोया गया है। जानकारी मिलते ही प्रवर्तन 2 प्रभार प्रभारी निरीक्षक अमृता श्रीवास्तव, सिपाही दीपक यादव राजेश सिंह एवं कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक हरे कृष्ण, कांस्टेबल फिरोज अहमद ,अखिलेश चौधरी व महिला कांस्टेबल नेहा यादव की संयुक्त टीम के पहुंचते ही गांव में भगदड़ मच गई लोग अपने घरों को बंद कर खेत खलियानों की ओर भाग निकले फिलहाल आबकारी एवं पुलिस की टीम ने लगभग दर्जनों घरों में छापेमारी कर लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 2000 किलो लहन (महुआ) नष्ट कर दिया।
जहां प्रवर्तन 2प्रभार टीम मिल्कीपुर सर्किल में लगातार छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के फल फूल रहे कारोबार को बंद करवाने में जुटी है वहीं मिल्कीपुर सर्किल में तैनात आबकारी निरीक्षक राजेश यादव को अवैध कच्ची शराब के बारे में कहीं कोई भनक नहीं लग पाती है इससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यालय पर बैठकर ही अपनी ड्यूटी निभाते रहते हैं।
रिपोर्टर